जयपुर.राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने पहुंचे डमी कैंडिडेट को अभ्यर्थी के भाई सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Dummy candidate arrested) है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रह्लाद कुमार ने बताया कि अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय, कटारिया कृषि फार्म सिरसी रोड पर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही थी.
इसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने के दौरान एक अभ्यर्थी को चेकिंग के दौरान रोका गया. परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले ऑनलाइन प्रवेश पत्र और अभ्यर्थी की मूल आईडी कार्ड चेक किए जा रहे थे. इस दौरान दस्तावेजों में भिन्नता पाए जाने पर एक अभ्यर्थी को रोका गया और पूछताछ के लिए कॉलेज परिसर के अंदर लाया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपना नाम धनराज प्रजापत निवासी नैनवा, जिला बूंदी बताया और लवकेश मीणा के स्थान पर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र आने की बात कबूल (dummy candidate arrested prior to SSC exam) की.