जयपुर. जयपुर शहर में नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में चुनाव होने वाले हैं. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. इन नगर निगम चुनावों में दृष्टिबाधित मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग में सहायता देने के लिए हर मतदान केंद्र के लिए मतपत्र की एक बनावटी या डमी शीट ब्रेल लिपि में मुद्रित कराई जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पीठासीन अधिकारी के अनुसार दृष्टिबाधित मतदाता को इच्छानुसार मत रिकाॅर्ड करने के लिए उसके साथ 18 वर्ष या अधिक आयु के एक साथी को मतदान कोष्ठ में ले जाने की अनुमति होती है. ऐसे साथी के माध्यम से मतदान करने पर भी दृष्टिबाधित मतदाताओं में ये संशय बना रहता है कि उनका मत इच्छित उम्मीदवार को प्राप्त हुआ है या नहीं. इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने ये निर्णय लिया है कि नगरपालिका निर्वाचनों में प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक मतपत्र की बनावटी या डमी शीट ब्रेल लिपि में मुद्रित कराई जाएगी. इसके अलावा 20 प्रतिशत शीट रिजर्व रखने के लिए अतिरिक्त मुद्रित कराई जाएंगी.