जयपुर.राजस्थान भाजपा से जुड़े नेताओं के प्रत्येक जिले में होने वाले प्रवास के कार्यक्रम फिलहाल आगे खिसकते नजर आ रहे हैं. पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण और फिर उत्तर प्रदेश व पंजाब चुनाव के कारण यह प्रवास कार्यक्रम थम गए (UP Punjab Election Effect in Rajasthan). प्रदेश भाजपा से जुड़े नेता प्रवास पर तो हैं लेकिन अधिकतर नेता राजस्थान के जिलों में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के जिलों में प्रवास कर रहे हैं.
अमित शाह की मौजूदगी में तय हुई थी रणनीति
पिछले दिनों दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान प्रवास के दौरान यह तय किया गया था कि प्रदेश से जुड़े तमाम पदाधिकारी जिला स्तर पर प्रवास कर संगठनात्मक गतिविधियों को गति देगा. जिलों के लिहाज से बनाए गए प्रभारियों को भी यही टास्क दिया गया था. पार्टी का मकसद था साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धरातल पर अभी से सक्रियता बढ़ाना. लेकिन जिलों में दौरों को लेकर इनके कार्यक्रम बनते उससे पहले प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ गया. फिर उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया (Rajasthan BJP in UP Punjab Election). जिसके चलते प्रदेश नेताओं के अलग-अलग जिलों में प्रवास से जुड़े कार्यक्रम का रोडमैप नहीं बन पाया.
यह भी पढे़ं.यूपी पंजाब चुनाव के नतीजों का राजस्थान पर भी पड़ेगा असर इसलिए अब पूनिया भी उतरे मैदान में...