जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लगातार पीएम केयर फंड में आमजन अपना योगदान दे रहे हैं. अकेले राजस्थान भाजपा कार्यकर्ताओं की अपील और प्रयासों से इस फंड में 5 करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई है.
पीएम केयर में गई 5 करोड़ से अधिक की राशि इस महामारी के खिलाफ जंग में लगातार मिल रहे जन सहयोग की कड़ी में जय क्लब के सचिव और भाजपा नेता सीए सतीश सरीन और क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र काला ने 5 लाख 1 हजार रुपये की राशि का चेक इस फंड में बतौर क्लब के योगदान के रूप में दिया है. यह चेक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर इन्होंने सौंपा है.
पढ़ेंःकोरोना से जंग: जयपुर में सफाई कर्मचारियों के बीच बांटे गए सुरक्षा उपकरण
सांसद रामचरण बोहरा के जरिए भी लोग दे रहे हैं अपना योगदान-
जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा की अपील पर भी कई लोग पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में श्याम नगर निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी ने कोरोना वायरस से निजात के लिए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में 5 लाख और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 1 लाख 11 हजार का अंशदान किया है. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में इन्होंने यह सहयोग राशि का चेक इस फंड में जमा कराने के लिए सांसद रामचरण बोहरा को सौंपा है.
सतीश पूनिया ने जताया आभार, कहा- 5 करोड़ से अधिक राजस्थान ने दिया योगदान-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस योगदान के लिए इनका आभार जताते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आमजन बढ़-चढ़कर पीएम केयर फंड में सहयोग राशि दे रहे हैं, जो अनुकरणीय हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से अब तक 5 करोड़ से अधिक की राशि इस फंड में जमा हो चुकी है.
पढ़ेंःलॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं
जिसमें उदयपुर और बालोतरा से एक-एक करोड़, जोधपुर से 75 लाख, सहित जयपुर से राशि पीएम केयर में भेजी जा चुकी है. उन्होंने बताया आपदा की इस घड़ी में प्रदेश में भाजपा ने 599 कम्युनिटी किचन संचालित किए हैं, जिसके जरिए प्रतिदिन प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 4 लाख लोगों को भोजन का वितरण कराया जा रहा है.