राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आखिर कोरोना के बाद अब किस से डर रहे मुहाना मंडी के विक्रेता और उपभोक्ता

जयपुर के मुहाना मंडी (Muhana mandi) में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को अब कोरोना के साथ-साथ डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) का डर भी सता रहा है. मानसून के दौरान यहां जलजमाव की स्थिति पैदा होने से बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे यहां पहुंचने वाले ग्राहक और विक्रेताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि अब मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन से छिड़काव और फोगिंग की मांग की है.

Dengue threat due to water logging in Jaipur, जयपुर में जलजमाव से डेंगू का खतरा
मंडी व्यापारियों ने फोगिंग की मांग

By

Published : Jul 20, 2021, 7:13 AM IST

जयपुर. राजधानी में मानसून की दस्तक के साथ ही कुछ स्थानों पर जलजमाव (Water logging) ति नजर आई. परकोटा क्षेत्र हो या बाहरी इलाके, पॉश एरिया भी बारिश के दिनों में इस समस्या से परेशान होता है. बारिश के बाद एकत्रित पानी में मच्छर का लार्वा पनपने से कोरोना के साथ-साथ डेंगू (Dengue) का डर भी लोगों को सता रहा है.

मुहाना मंडी (Muhana mandi) के कारोबारियों को भी मच्छरों ने परेशान कर रखा है . मच्छर के डंक ने यहां पहुंचने वाले विक्रेताओं और ग्राहकों में डर बैठा दिया है. जिसके चलते जयपुर फल और सब्जी तो विक्रेता संघ ने नगर निगम को यहां तुरंत प्रभाव से फोगिंग करवाने की मांग की है.

मंडी व्यापारियों ने की फोगिंग की मांग

साथ ही जिला प्रशासन को भी मच्छरों के आतंक की सूचना दी है. मंडी के किसान, मजदूर, व्यापारी और उपभोक्ता की परेशानी को देखते हुए यहां जलजमाव की स्थिति को सुधारने और मंडी के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी ग्रेटर नगर निगम से मांग की गई है .

पढ़ें-पेगासस पर राजनीति : कांग्रेस ने मांगा शाह का इस्तीफा, मोदी की भी हो जांच

आपको बता दें कि शहरवासियों को मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से प्रभावित न होना पड़े, इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. कीटनाशक के रूप में टेमेफोस और फिनायल का छिड़काव रुके हुए पानी, नाली-नालों में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details