राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Agitation: कांग्रेस जनसुनवाई पर ब्रेक, मंत्री-विधायकों का समर्थकों के साथ दिल्ली कूच - protest of Congress in Delhi

राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई रुक गई है. प्रदेश के लगभग मंत्री और विधायक दिल्ली में हैं और कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में भाग (protest of Congress in Delhi) ले रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने पहले दिन से दिल्ली में मोर्चा संभाल रखा है. साथ ही कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में डटे हुए हैं. वहीं आप कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया. जबकि भीलावाड़ा में पीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर योजना का विरोध जताया गया. अजमेर में अग्निपथ योजना को लेकर बंद का एलान किया गया था लेकिन इसका खास असर नहीं दिखा.

ED interrogating Rahul Gandhi
ईडी और अग्निपथ के विरोध में मंत्री-विधायकों का दिल्ली कूच

By

Published : Jun 20, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 3:08 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार ईडी की पूछताछ और आर्मी भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता सोमवार को दिल्ली कूच कर चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सभी मंत्री, विधायक और नेता दिल्ली में ईडी और अग्निपथ स्कीम के विरोध में जंतर-मंतर पर होने वाले धरन प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रदर्शन में शामिल होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे.

जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Protest against agnipath scheme) भी शामिल होंगे. दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन के लिए सोमवार को विधायकों और मंत्रियों के साथ ही जयपुर, अलवर समेत दिल्ली के आसपास के इलाकों से दो हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ले जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें. Agnipath Scheme: देश के युवाओं के साथ किया गया क्रूर मजाक, वापस लेना होगा निर्णय -जयंत चौधरी

ईडी ओर अग्निपथ के विरोध में प्रदेश में हल्ला बोल:राजस्थान के बड़े नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग और आर्मी भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके अलावा राजस्थान में भी सोमवार से 2 दिन तक कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना का विरोध करते दिखाई देंगे. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक राजस्थान के सभी 400 ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालयों और तहसील कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ब्लॉक स्तर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में स्थानीय कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.

कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई पर लगा ब्रेक:राहुल गांधी को ईडी की ओर से बुलाए जाने और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी लगातार धरने प्रदर्शन कर रही है. पैदल मार्च, राजभवन घेराव, तिरंगा यात्रा, या फिर सभी ब्लॉक में प्रदर्शन, कांग्रेस बीते 1 सप्ताह से राजस्थान में बड़े प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इन प्रदर्शनों के चलते राजस्थान में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई को स्थगित करना पड़ा है. सोमवार को एक बार फिर जन सुनवाई को स्थगित किया गया है. मंगलवार को भी जनसुनवाई स्थगित रहेगी.

आप कार्यकर्तांओं ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाली थी. लेकिन पुलिस पहले ही आप कार्यालय के बाहर पहुंचकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पाबंद कर दिया. ऐसे में पुलिस कार्रवाई के विरोध में कार्यकर्ता अपने पार्टी के कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ गए और केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए नारेबाजी भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई जिसके बाद गिरफ्तारियां भी दी गईं.

भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: अग्निपथ योजनाओं को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्होंने मांग की कि अग्निपथ जैसी योजना उपयोगी नहीं है. योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए. अगर सरकार योजना वापस नहीं लेती है तो 4 वर्ष बाद सेना से प्रशिक्षित युवा अपराध की तरफ नहीं बढ़ेंगे इसकी क्या गारंटी है?

अजमेर में बंद बेअसर: भारतीय सेना में अग्निपथ नीति लागू करने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ भारत बंद का आह्वान का असर अजमेर में पूरी तरह विफल रहा है. मुख्य बाजारों में सभी दुकानें और प्रतिष्ठान खुले रहे और परिवहन के साधन पर भी बंद का कोई असर नहीं दिखाई दिया. प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट नजर आई. फ्लैग मार्च भी निकाला गया. पुलिस ने लोगों के साथ समझाइश कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया.

Last Updated : Jun 20, 2022, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details