जयपुर. स्टेट गेम्स के बाद राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल (Rajasthan State Sports Council) की ओर से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. स्पोर्ट्स काउंसिल ने दावा किया था कि इन खेलों में तकरीबन 15 से 20 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे. लेकिन खेल विभाग का यह दावा फेल होता नजर आ रहा है और खिलाड़ी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में रुचि नहीं दिखा रहे. जिसके बाद मजबूरन खेल विभाग को आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा है.
इससे पहले राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन एप खेल विभाग की ओर से तैयार किया गया था. जहां खिलाड़ी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी इन खेलों में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे और अब तक सिर्फ दो लाख के करीबी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो सका है. ऐसे में खिलाड़ियों का टोटा देखते हुए खेल विभाग ने अब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी कर दी है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है.