जयपुर.सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कुछ इलाकों में बहुत सी गतिविधियों में छूट देकर लोगों में उम्मीद जगा दी. राजधानी को भी रेड जोन, ऑरेंज और ग्रीन जोन के अलावा कंटेनमेंट जोन में बांटा लेकिन किस एरिया को पाबंद किया है, और किस एरिया में छूट दी गई है, इसकी जानकारी नहीं होने से लोग कंटेनमेंट एरिया में भी खरीदारी करने बाहर निकल पड़े.
केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को लॉकडाउन में छूट को सीमित करने का अधिकार दिया गया है. कोरोना मरीजों की संख्या सीमित करने में लोगों की दूसरी समस्याओं को उपेक्षित कर रही राज्य सरकारें इन छूट में से कई पर अपनी ओर से पाबंदी भी लगा रखी है. रेड और ऑरेंज जोन के वो मोहल्ले या क्षेत्र जिनमें कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें अभी भी कोई छूट नहीं दी गई है. हालांकि, राजधानी में प्रशासन के द्वारा ऐसे क्षेत्रों की विस्तार से जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. किन-किन एरिया को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन लोगों में भी गफलत रही. चूंकि, जयपुर रेड जोन में शामिल है. ऐसे में लोगों को अंदाजा था कि यहां आवश्यक वस्तुओं को दुकाने ही खुलेंगी. साथ ही कॉलोनी की दुकानें कोई भी सामान बेच सकेंगी.
यह भी पढ़ें. जयपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करना पड़ा भारी, फिर से बंद कर दिए गए शराब के ठेके