राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई - covid-19

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस सप्ताह मुकदमों की सुनवाई नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं आगामी 20 जुलाई से मुकदमों की सुनवाई फिर से शुरू की जाएगी. हाईकोर्ट में हुई रैंडम सैंपलिंग में सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

rajasthan highcourt,  rajasthan highcourt latest news,  corona positive in highcourt,  High Court closed for a week
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवाई

By

Published : Jul 15, 2020, 8:06 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस सप्ताह मुकदमों की सुनवाई नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं आगामी 20 जुलाई से मुकदमों की सुनवाई फिर से शुरू की जाएगी. इस बीच हाईकोर्ट में हुई रैंडम सैंपलिंग में सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति की अध्यक्षता में बुधवार को वकील संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में वकीलों की ओर से कहा गया कि कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. जयपुर पीठ में भी 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में एहतियातन सुनवाई नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें:प्रतापगढ़ः कोरोना के खतरे को देखते हुए 2 दिन मंडी बंद का आह्वान...

सभी पक्षों के विचारों के बाद निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई से पूर्व की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन मुकदमों की सुनवाई शुरू की जाएगी. हालांकि इस दौरान संख्या में ही मुकदमे सूचीबद्ध किए जाएंगे. वहीं 30 साल से अधिक पुराने मुकदमों को फिलहाल नहीं सुना जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान हाईकोर्ट में सीमित मात्रा में काम हो रहा है. वहीं गत दिनों जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर जयपुर पीठ में भी रैंडम सैंपल लिए गए. जिसमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details