राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कोरोना की वजह से घर पर होगा योगाभ्यास, इस बार का थीम है 'योग के साथ रहो घर पर रहो'

21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के मौके पर कोरोना की वजह से कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लोगों से अपील की कि वो घर पर ही रहकर योगाभ्यास करे

International Yoga Day, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कोरोना की वजह से घर पर होगा योगाभ्यास

By

Published : Jun 20, 2021, 5:32 PM IST

जयपुर. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार 21 जून को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित नहीं किया जाएगा. कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार घर पर ही योगाभ्यास करने की अपील चिकित्सा विभाग की ओर से की गई है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम होगी 'योग के साथ रहो घर पर रहो'.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने निंबाहेड़ा में BJP कार्यकर्ताओं से की बातचीत...अब उदयपुर रवाना

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 21 जून को मनाए जाने वाले सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई दी है और घर पर रहकर ही योगाभ्यास करने की अपील की है. डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के साथ घर पर ही सभी लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म को उपयोग में लाते हुए लोगों से जुड़ा जा सकता है.

दरअसल कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. पिछली बार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी तरह का कोई कार्यक्रम योग दिवस पर आयोजित नहीं किया गया था. हालांकि पिछली बार भी वर्चुअल तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details