राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के चलते रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार से की सुरक्षा की मांग, स्वास्थ मंत्री से मिले - स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए शनिवार को SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार से कोरोना संक्रमण से बचने, उसके इलाज सहित अन्य कई व्यवस्थाओं की मांग की है. अपनी मांगों को लेकर विरोध पर उतरे डॉक्टरों ने शनिवार को अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर काम किया. साथ ही डॉक्टरों ने स्वास्थ मंत्री से भी मुलाकात की.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कोरोना के चलते रेजिमेंट डॉक्टरों ने सरकार से की कई व्यवस्थाओं की मांग

By

Published : Sep 19, 2020, 6:59 PM IST

जयपुर. शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण की चपेट में लगातार मेडिकल कर्मी भी आ रहे हैं. इसको देखते हुए SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार से कोरोना संक्रमण से बचने और इलाज जैसी विभिन्न व्यवस्थाएं करने की मांग की है.

कोरोना के चलते रेजिमेंट डॉक्टरों ने सरकार से की कई व्यवस्थाओं की मांग

अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट चिकित्सकों का एक दल शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री से भी मिला. यहां स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रेजीडेंट चिकित्सकों की सभी मांगे मानने का आश्वासन भी दिया है, हालांकि शनिवार को विरोध स्वरूप अस्पतालों में रेजिडेंट चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया.

इसे लेकर के जार्ड पदाधिकारियों ने SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी को ज्ञापन दिया गया है. जिसमें रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण में रेजिडेंट के रहने, खाने और मेडिकल सुविधा फ्री करने की मांग रखी. साथ ही ज्ञापन में डॉक्टरों को 50 फीसदी ICU देने, संक्रमण में डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था करने, कोरोना में ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों को अलग से क्वॉरेंटाइन करने और कोविड ड्यूटी इंसेंटिव देने जैसी मांगे रखी गई है.

मामले को लेकर जार्ड के महासचिव डॉ. रविन्द्र बिजारणियां ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर लगातार 8 महीनों से कोरोना में ड्यूटी कर रहे है, लेकिन हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर आज SMS अस्पताल और अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

पढ़ें-जयपुर: पुलिस मुख्यालय पर कोरोना का कब्जा, 30 नए पॉजिटिव मिले

उन्होंने कहा कि ये विरोध 19 और 20 सितम्बर तक जारी रहेगा. यदि दो दिन में मांगे नही मानी जाती है तो 21 सितम्बर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा. आज मांगों को लेकर चिकित्सा मंत्री से वार्ता भी हुई है. ऐसे में जब तक मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details