जयपुर.कोरोना का कहर देश और दुनिया में बना हुआ है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष विदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया था. बता दें, प्रदेश के कई लोग काम के सिलसिले में खाड़ी देशों में रहते है. लेकिन अब श्रमिक और यात्रियों के लिए बुरी खबर है. दुबई सरकार ने भारत से सीधी आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. इसके चलते जयपुर से हर सप्ताह दुबई जाने वाली 4 फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकेगी. अब जयपुर से खाड़ी देशों में जाने वाले मजदूरों के लिए शारजहां और दोहा जाने वाली फ्लाइट ही विकल्प के तौर पर बची हुई है.
पढ़ें-जयपुर मुहाना मंडी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 2 दिन बंद रहेगी मंडी
कोविड-19 के संक्रमण शुरू होने के बाद यह उड़ाने जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वंदे भारत मिशन और एयर बबल समझौते के तहत संचालित हो रही थी. लेकिन भारत में घातक हो रही दूसरी लहर को देखते हुए फ्लाइट संचालन वापस कम हो गया है. कई देशों ने तो भारत से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ही प्रतिबंध भी लगा दिया है. बता दें, पिछले महीने 20 अप्रैल को जयपुर से दुबई मस्कट रस अल खैमाह दोहा के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. लेकिन 24 अप्रैल से मस्कट और रस अल खैमाह के लिए फ्लाइट का संचालन बंद हो गया था. इसके बाद अब दुबई के लिए भी भारत से जाने वाली सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके कारण अब जयपुर से जो खाड़ी देश जाने वाले यात्रीयों को केवल जयपुर से मस्कट और दोहा की फ्लाइट का ही विकल्प मिल सकेगा.