राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special: कोरोना काल में To-Let बोर्ड की भरमार, मकानों और दुकानों को किरायेदारों का इंतजार - Jaipur news

कभी राजधानी में किराए पर दुकान और मकान लेने के लिए लोगों को भटकना पड़ता था. अब हालात ऐसे हैं कि दुकान और मकान के बाहर सिर्फ To-Let के बोर्ड नजर आ रहे हैं. मकान और दुकान मालिक बेसब्री से किरायेदारों का इंतजार कर रहे हैं. देखिये और समझिये ये रिपोर्ट...

कोरोना वायरस, Corona in Jaipur
मकान और दुकान दोनों किराएदार का इंतजार

By

Published : Aug 24, 2020, 3:44 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ उन मकान मालिकों को भी बहुत बड़ा झटका दिया है, जो कमरे और दुकान किराए पर दिया करते थे. 23 मार्च से 31 मार्च तक के 70 दिनों के लॉकडाउन के बीच सैकड़ों परिवार अपने गृह जिले लौट गए. ऐसे में किराए पर देने वाले मकान और दुकान दोनों किरायेदार के आने की राह देख रहे हैं.

मकान और दुकान दोनों को किरायेदार का इंतजार...

पहले लोग किराए पर मकान और दुकान के लिए राजधानी में जिस तरह भटका करते थे, ठीक उसी तरह आज मकान मालिक किरायेदारों के लिए भटक रहे हैं. राजधानी के पोश एरिया सी-स्कीम और राजापार्क हो या स्टूडेंट हब गोपालपुरा बायपास, यहां तक की परकोटे में भी सैकड़ों की संख्या में घरों और दुकानों के बाहर टू-लेट के बोर्ड लगे हुए हैं. जो लोग गांव, दूसरे शहर और अन्य राज्यों से जयपुर में रोजगार या पढ़ने के लिए आए हुए थे, उनमें से बहुत से अपने गृह जिले जा पहुंचे हैं. जिससे यहां खाली मकानों की संख्या बढ़ गई है.

मकान मालिक तलाश रहे किरायेदार...

अब मकान मालिक किरायेदारों की तलाश कर रहे हैं. इनमें कुछ मकान मालिक तो ऐसे हैं, जिनका मुख्य व्यवसाय ही प्रॉपर्टी को किराए पर देने का था. आज उनके पास प्रॉपर्टी तो है, लेकिन उसमें रहने के लिए किरायेदार नहीं हैं. ऐसे में फिलहाल मकान मालिकों की जेब खाली ही है.

सरकार से राहत की उम्मीद...

इन मकान मालिकों की मानें तो कोरोना से पहले बाहर से आए कामगार और छात्र उनके कमरों में रहा करते थे, लेकिन कॉलेज बंद होने और शहर में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से वो दोबारा गृह जिले लौट गए हैं. कोरोना के कारण जो आजीविका का साधन था, वो बिल्कुल खत्म हो गया है. वहीं, किराये पर मकान देनेवाले दुखी मन से कहते हैं कि सरकार कामगार और उद्योगपतियों पर तो ध्यान दे रही है, लेकिन मध्यम वर्ग को राहत नहीं दे रही है.

हर जगह दिख रहे To-Let बोर्ड

लगभग 1 हजार दुकानों पर लगे To-Let के बोर्ड...

कुछ यही हालात व्यापार के हैं. 70 दिन के लॉकडाउन बाद जैसे-तैसे बाजार खुले, लेकिन कोरोना वायरस के डर से ग्राहक बाजारों में जाने से बच रहे हैं. जिसके बाद जिन छोटे और मझोले व्यापारियों को मुख्य बाजारों में महंगी किराए पर दुकान चलाना फायदे का सौदा नजर नहीं आया, उन्होंने दुकानें खाली कर दी. राजधानी में दो दर्जन बाजारों में 1 हजार से ज्यादा दुकानों के बाहर किराए पर उपलब्ध होने और टू-लेट के बोर्ड लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : यहां के कबूतर हैं VIP फ्लैटस के मालिक, चारों तरफ हरियाली और हर समय मिलता है चुग्गा

दुकान मालिकों की मानें तो कोरोना के चलते बाजार बिल्कुल खत्म हो गया है. जिन दुकानों को किराए पर दिया हुआ था, उन्हें व्यापार ठप होने के चलते खाली कर चले गए. अब महीना भर बीत जाने के बाद भी मुख्य बाजार तक में कोई किराए पर दुकान लेने को तैयार नहीं.

रियल एस्टेट डीलर भी परेशान...

उधर, मालिक और किरायेदारों के बीच सौदों में शामिल रहने वाले रियल एस्टेट डीलर्स भी सिर पकड़े बैठे हैं. उनकी मानें तो कोरोना से पहले जहां किराए पर दुकान और मकान के लिए हर दिन फोन खनका करते थे, उसकी बजाय अब मकान मालिकों के फोन आ रहे हैं. बहरहाल, इस लॉकडाउन के दौरान बंद हुई दुकानों और मकान को छोड़ कर के गए किरायेदारों से किराए को लेकर ही जमकर चिकचिक हुई. अधिकतर मामलों में बिजली-पानी के बिल तक का सेटलमेंट नहीं हो सका. ऐसे में अब शहर के मकान मालिक किरायेदारों को तरस रहे हैं. देखना होगा कि इनके अच्छे दिन कब लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details