जयपुर. हाईकोर्ट प्रशासन ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट की जयपुर पीठ व जयपुर मेट्रो कोर्ट सहित विशेष कोर्ट के न्यायिक व ऑफिस कार्य निलंबन को शुक्रवार तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में 24 अगस्त से 27 अगस्त तक जरूरी मामलों की सुनवाई वीसी के जरिए करना तय किया है. इसके कारण अब बसपा विधायकों के दल बदल के मामले में फैसला भी 24 अगस्त को आएगा.
हाईकोर्ट प्रशासन ने इससे पहले रविवार को आदेश जारी कर हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट ने 19 अगस्त तक न्यायिक व ऑफिस कार्य को निलंबित कर दिया था. दरअसल 15 अगस्त को हाईकोर्ट के सीजे इंद्रजीत महान्ति ने हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालत में ध्वजारोहण व पौधारोपण किया था. दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में वकीलों सहित हाईकोर्ट जजों व न्यायिक अधिकारियों ने भी भाग लिया था.