जयपुर. इस्लामिक साल के तीसरे महीने की 12 तारीख को मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार आज मंगलवार को प्रदेश भर में मनाया जा रहा है. अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां सरकारी गाइडलाइन के अनुसार यहां पर त्यौहार मनाया जा रहा है. घरों पर ही लोग फातिहा खवानी कर रहे हैं. वहीं सामाजिक संगठनों की तरफ से राजधानी जयपुर के अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों को खाना तथा फल आदि वितरित किए जा रहे हैं.
जयपुर के अस्पतालों में खाना वितरित करने के लिए पहुंचे नेशनल ऐड टीम के पदाधिकारियों का कहना था कि आज नबी की पैदाइश के मौके पर हम लोग अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन एवं अन्य लोगों को खाना तक्सीम करने के लिए पहुंचे हैं और हमारा यही पैगाम है कि हमारे मुल्क में आपसी भाईचारा बना रहे. मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु ने इस त्यौहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें.दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम अधूरा, बिजली कटौती के लिए रहें तैयार