राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सादगी से मना रहे ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार, कोरोना गाइड लाइन के कारण दूसरी बार नहीं निकला जुलूस - Julus-e-Mohammadi

कोरोना की रफ्तार भले धीमी हो गई है लेकिन इसे लेकर सरकार एहतियात बरत रही है. ऐसे में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार इस साल भी घरों में सादगी से मनाया गया. कोरोना गाइडलाइन के चलते पिछली बार की तरह इस बार भी जुलूस भी नहीं निकाला गया.

ईद मिलादुनब्बी , ईद त्यौहार , eid miladunabi , eid festival
सादगी से मना रहे ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार,

By

Published : Oct 19, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर. इस्लामिक साल के तीसरे महीने की 12 तारीख को मनाया जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार आज मंगलवार को प्रदेश भर में मनाया जा रहा है. अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां सरकारी गाइडलाइन के अनुसार यहां पर त्यौहार मनाया जा रहा है. घरों पर ही लोग फातिहा खवानी कर रहे हैं. वहीं सामाजिक संगठनों की तरफ से राजधानी जयपुर के अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों को खाना तथा फल आदि वितरित किए जा रहे हैं.

जयपुर के अस्पतालों में खाना वितरित करने के लिए पहुंचे नेशनल ऐड टीम के पदाधिकारियों का कहना था कि आज नबी की पैदाइश के मौके पर हम लोग अस्पतालों में मरीज और उनके परिजन एवं अन्य लोगों को खाना तक्सीम करने के लिए पहुंचे हैं और हमारा यही पैगाम है कि हमारे मुल्क में आपसी भाईचारा बना रहे. मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु ने इस त्यौहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

सादगी से मना रहे ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार,

पढ़ें.दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम अधूरा, बिजली कटौती के लिए रहें तैयार

नहीं निकला कोई जुलूस

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हर साल जूलुस निकाला जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह दूसरी बार है जब ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकाला गया. सभी धार्मिक आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजित हो रहे हैं.

इसलिए मनाया जाता है ईद मिलादुन्नबी

इस्लामी साल की तीसरे महीने की 12 तारीख को पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की पैदाइश हुई थी. उनकी पैदाइश के मौके पर ही ईद मिलादुन्नबी का यह बड़ा त्यौहार मनाया जाता है. इस महीने की चांद रात से ही लगातार मुस्लिम बहुल इलाकों में तैयारी शुरू हो जाती है और गली मोहल्लों को सजाया जाता है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details