जयपुर. कोरोना महामारी ने ना सिर्फ इंसान बल्कि तीज-त्योहार और यहां तक कि अब ग्रहण को भी अपने आगोश में ले लिया है. यही वजह है कि रविवार को सूर्य ग्रहण पर छोटी काशी जयपुर में धार्मिक स्नान पर प्रतिबंध रहेगा. धार्मिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सूर्य ग्रहण पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी नहीं लगा सकेंगे.
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या का रविवार को सूर्य ग्रहण है. ऐसे में हर कोई ग्रहण की शुद्धि के लिए सरोवर में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धार्मिकस्थलों पर बैन है. जिसके चलते जयपुर के गलताजी सरोवर में जल से मंदिर के भगवान और उनमें आस्था रखने वाले श्रद्धालु सूर्य ग्रहण शुद्धि स्नान सरोवर में नहीं कर पाएंगे. जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए एतिहातन गलताजी मे आस्था की डुबकी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है.