राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP मुख्यालय में कोरोना का कहर...मतदान से जुड़ा कंट्रोल रूम कमरे से निकलकर गार्डन में पहुंचा

राजधानी में स्थित बीजेपी मुख्यालय में चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इसका असर मुख्यालय में बनाए गए नगर निगम मतदान से जुड़े कंट्रोल रूम में भी देखने को मिला. कंट्रोल रूम जयपुर शहर बीजेपी के पुराने कार्यालय रूम में चल रहा था, लेकिन अब यह गार्डन में बना लिया गया है.

राजस्थान बीजेपी  बीजेपी मुख्यालय जयपुर  संगठन महामंत्री चंद्रशेखर  बीजेपी का कंट्रोल रूम  नगर निगम चुनाव  राजस्थान में निगम चुनाव  jaipur news  rajasthan news  rajasthan bjp news  Corporation elections in Rajasthan  Municipal election  BJP Control Room  Organization General Minister Chandrasekhar  BJP Headquarters Jaipur  Corona panic in BJP headquarters  Corona case in control room
बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का कहर

By

Published : Oct 29, 2020, 3:42 PM IST

जयपुर.प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इसका असर मुख्यालय में बनाए गए नगर निगम मतदान से जुड़े कंट्रोल रूम में भी देखने को मिला. ऐसे तो यह कंट्रोल रूम जयपुर शहर बीजेपी के पुराने कार्यालय रूम में चल रहा था, लेकिन जब पार्टी मुख्यालय में कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी कार्यकर्ताओं में फैली तो यह कंट्रोल रूम भी कमरे से निकलकर बाहर बने गार्डन में बना लिया गया.

बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का कहर

कंट्रोल रूम में तैनात किए गए अधिवक्ता और अन्य पार्टी कार्यकर्ता बाहर ही अपनी कुर्सी लाकर एक दूसरे से दूरी बना कर बैठ गए. इस दौरान ईटीवी भारत ने मौजूदा कंट्रोल रूम का जायजा लिया और बात कि यहां तैनात बीजेपी नेता जोगिंदर राजपुरोहित से. दोपहर करीब 2 बजे तक कंट्रोल रूम में किसी भी मतदान केंद्र से गड़बड़ी से जुड़ी कोई शिकायत नहीं आई.

यह भी पढ़ें:निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश के 3 नगर निगमों में वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75 प्रतिशत मतदान

हालांकि, कुछ जगह ईवीएम मशीनों में खराबी से जुड़ी शिकायत जरूर आई. लेकिन उसका समाधान कर लिया गया. वहीं, मतदान के प्रतिशत पर भी पार्टी मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के जरिए निगाहें रखी गईं, जहां मतदान का प्रतिशत कम था. वहां पर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर आएं, ताकि लोकतंत्र के इस यज्ञ में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार की आहुति दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details