राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चौथ मेले के चलते 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा - 11 pairs of trains

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किये जाते हैं. वहीं चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी चौथ मेले के अवसर पर रेल प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके. इसके लिए 11 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव भी किया है. यह सभी 11 जोड़ी रेल सेवाएं 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक इनका स्थाई रूप से ठहराव किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा भी मिलेगी.

railway news  rail news  chauth barwada railway station  11 pairs of trains
चौथ मेले के चलते 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा

By

Published : Jan 11, 2020, 10:50 AM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. साथ ही ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बे भी बढ़ाये जाते हैं. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का स्थाई रूप से ठहराव भी किया जाता है. इसी बीच पर्यटन सीजन के चलते रेल प्रशासन की ओर से लगातार अस्थाई रूप से ट्रेनों का ठहराव भी किया जा रहा है.

चौथ मेले के चलते 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा

आपको बता दें कि चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव कम होने की वजह से वहां पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. जयपुर से रोजाना काफी यात्री चौथ का बरवाड़ा स्टेशन की ओर यात्रा भी करते हैं. आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 11 जोड़ी एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर किया है.

यह भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: प्रदेश के 3 शहर फिर पहुंचे - में, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

यह सभी ट्रेनें 2 मिनट के लिए चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार सभी ट्रेनें 12 जनवरी से 14 जनवरी के बीच चौथ के मेले के चलते वहां पर रोकी जाएंगी. जिससे मेले में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी.

इन ट्रेनों का किया ठहराव...

  • गाड़ी संख्या 12955/56 मुंबई सेंट्रल जयपुर
  • गाड़ी संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनल जयपुर
  • गाड़ी संख्या 18245/46 बिलासपुर बीकानेर
  • गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर कोलकाता
  • गाड़ी संख्या 12955 /56 मुंबई सेंट्रल जयपुर
  • गाड़ी संख्या 12939/40 पुणे जयपुर
  • गाड़ी संख्या 12980 जयपुर बांद्रा टर्मिनल
  • गाड़ी संख्या 18213/ 14 दुर्ग अजमेर
  • गाड़ी संख्या 12970 जयपुर कोयंबटूर
  • गाड़ी संख्या 22933 /34 बांद्रा टर्मिनल जयपुर
  • गाड़ी संख्या 18246 बिलासपुर भगत की कोठी

ABOUT THE AUTHOR

...view details