जयपुर.जयपुर जिला ग्रामीण के दूदू पुलिस थाने की दांतरी चौकी के एक कांस्टेबल को बजरी माफियाओं से गठजोड़ (Gravel Mafia Constable Connection) उजागर होने के बाद गिरफ्तार किया गया है (Dudu Constable Arrested). कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद उसके मोबाइल को सीज किया गया. प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा व सीओ अशोक चौहान को सौंपी गई है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि दूदू थाने की दांतरी चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार मनोहर की बजरी माफियाओं से सांठगांठ होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद से ही कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार पर नजर रखी जा रही थी और हरकतें संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तब जाकर बजरी माफियाओं से सांठगांठ और मासिक बंधी लेने के प्रकरण उजागर हुए.