राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dudu Constable Arrested: बजरी माफिया को दे रखी थी पूरी छूट, मासिक बंधी लेता था कॉन्स्टेबल... हुई जांच अब गिरफ्तार - बजरी माफियाओं से गठजोड़

दूदू थाने से पहले भी इस तरह के सांठगांठ की खबरें आती रही हैं. कई पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं से सांठगांठ और मासिक बंधी लेने के चलते गाज गिर चुकी है. इसी कड़ी में दांतरी चौकी के कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई हुई है (Dudu Constable Arrested).

Dudu Constable Arrested
मासिक बंधी लेता था कॉन्स्टेबल

By

Published : Jul 20, 2022, 9:54 AM IST

जयपुर.जयपुर जिला ग्रामीण के दूदू पुलिस थाने की दांतरी चौकी के एक कांस्टेबल को बजरी माफियाओं से गठजोड़ (Gravel Mafia Constable Connection) उजागर होने के बाद गिरफ्तार किया गया है (Dudu Constable Arrested). कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार करने के बाद उसके मोबाइल को सीज किया गया. प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा व सीओ अशोक चौहान को सौंपी गई है.

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि दूदू थाने की दांतरी चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार मनोहर की बजरी माफियाओं से सांठगांठ होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद से ही कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार पर नजर रखी जा रही थी और हरकतें संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तब जाकर बजरी माफियाओं से सांठगांठ और मासिक बंधी लेने के प्रकरण उजागर हुए.

पढ़ें-धौलपुर में दिखा बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, महिला मजदूरों से भरी टेंपो को मारी टक्कर... 2 की मौत 4 की हालत गंभीर

जिस पर आदर्श नगर किशनगढ़ रेनवाल निवासी कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार मनोहर को गिरफ्तार किया गया और उसके साथ ही उसके मोबाइल फोन को सीज किया गया. इससे पूर्व भी दूदू थाने के कई पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं से सांठगांठ और मासिक बंधी लेने के चलते गाज गिर चुकी है. पुलिसकर्मी बजरी माफियाओं से सांठगांठ कर उनसे मासिक बंधी वसूल कर अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही बजरी के डंपर व ट्रकों को बिना जांचें व कार्रवाई किए बिना पास करवाने का काम करते हैं. पूर्व में इस तरह के अनेक प्रकरण उजागर हो चुके हैं, जिस पर पुलिस मुख्यालय भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details