जयपुर. आईपीएल का सीजन शुरू होने के साथ ही राजधानी में एक्टिव हुए सटोरियों पर नकेल कसते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अब तक कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा सटोरियों के खिलाफ जितनी भी कार्रवाई की गई है, उन तमाम कार्रवाई में एक चीज समान पाई गई है. जो है सटोरियों का दुबई कनेक्शन.
कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा श्याम नगर, कोतवाली, प्रतापनगर और अन्य थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में जितने भी सटोरिए गिरफ्तार किए गए हैं. उन सभी का ऑनलाइन सट्टा की आईडी और पासवर्ड क्रिएट किए जाने का कनेक्शन दुबई से ही पाया गया है.
लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर जयपुर पुलिस सटोरियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं सट्टे के बड़े नेटवर्क का संचालन करने वाले मास्टरमाइंड दुबई में बैठकर अलग-अलग शहरों में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. सट्टे के मास्टरमाइंड द्वारा विभिन्न तरह की वेबसाइट बनाई गई हैं और जो भी व्यक्ति सट्टा खेलने का इच्छुक होता है, उसे आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके दिए जाने के बाद उसके रुपए सट्टे में लगाए जाते हैं.