राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना 'ऑनलाइन सट्टे' का दुबई कनेक्शन - Jaipur Police

जयपुर पुलिस इन-दिनों सटोरियों पर नकेल कसते हुए जमकर कार्रवाई कर रहा है. वहीं पुलिस इस ओर लगातार कार्रवाई को अंजाम तो दे रही है, लेकिन ज्यादातर कार्रवाई में सटोरियों का कनेक्शन दुबई से पाया जा रहा है. जिस कारण पुलिस कार्रवाई कर आत्म संतुष्टि कर लेती है, क्योंकि आकाओं को दुबई से जयपुर लेकर आना नामुमकिन है.

ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई, Action on online betting
जयपुर पुलिस की ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई

By

Published : Oct 24, 2020, 1:35 PM IST

जयपुर. आईपीएल का सीजन शुरू होने के साथ ही राजधानी में एक्टिव हुए सटोरियों पर नकेल कसते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अब तक कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा सटोरियों के खिलाफ जितनी भी कार्रवाई की गई है, उन तमाम कार्रवाई में एक चीज समान पाई गई है. जो है सटोरियों का दुबई कनेक्शन.

जयपुर पुलिस की ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई

कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा श्याम नगर, कोतवाली, प्रतापनगर और अन्य थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में जितने भी सटोरिए गिरफ्तार किए गए हैं. उन सभी का ऑनलाइन सट्टा की आईडी और पासवर्ड क्रिएट किए जाने का कनेक्शन दुबई से ही पाया गया है.

लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर जयपुर पुलिस सटोरियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं सट्टे के बड़े नेटवर्क का संचालन करने वाले मास्टरमाइंड दुबई में बैठकर अलग-अलग शहरों में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. सट्टे के मास्टरमाइंड द्वारा विभिन्न तरह की वेबसाइट बनाई गई हैं और जो भी व्यक्ति सट्टा खेलने का इच्छुक होता है, उसे आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके दिए जाने के बाद उसके रुपए सट्टे में लगाए जाते हैं.

दुबई में सट्टा खेलना और खिलाना गैरकानूनी नहीं है. जिसके चलते सट्टे के मास्टरमाइंड ने इस बार दुबई का रुख किया है. जयपुर पुलिस सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन उनके आकाओं तक पहुंच पाना जयपुर पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है. जैसे ही सट्टेबाजी का दुबई कनेक्शन उजागर होता है, वैसे ही जयपुर पुलिस जयपुर में कार्रवाई कर आत्म संतुष्टि कर लेती है, क्योंकि आकाओं को दुबई से जयपुर लेकर आना नामुमकिन है.

पढ़ेंःकोटा: बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, दो पूर्व पार्षद सहित 23 को किया पार्टी से निष्कासित

दुबई में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों को भी कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ रहा है. जिसके चलते वह भी बेखौफ होकर भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग शहरों में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details