जयपुर. 4 सितंबर को जयपुर-दुबई फ्लाइट पर कोरोना संक्रमित यात्री के मिलने के बार दुबई सरकार ने 15 दिनों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. दुबई एयरपोर्ट में एयर इंडिया एक्सप्रेस को 15 दिनों तक के लिए नोटिस ऑफ सस्पेंशन थमाया गया है. जिसके बाद 18 सितंबर से लेकर 15 दिनों तक एयर इंडिया का विमान सस्पेंड रहेगा. ऐसे में अब 15 दिन तक जयपुर एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे.
बता दें कि देशभर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सुरक्षा को लेकर अनियमितता बरती जा रही है. वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में बसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह मिशन चलाया जा रहा है, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्टाफ द्वारा एक बड़ी अनियमितता बरती गई है. जिसके बाद अब अगले 15 दिनों तक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उड़ान नहीं भर सकेगा.