जयपुर. राजस्थान में कॉविड वैक्सीन से जुड़ा ड्राई रन शनिवार से शुरू हुआ है. राजधानी जयपुर में ड्राई रन से जुड़े 6 सेंटर तैयार किए गए हैं, जहां किस तरह वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. इसे लेकर तैयारी की जा रही है.
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद देश में शनिवार से कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत की जा रही है. राजधानी जयपुर में छह सेंटर ड्राई रन को लेकर तैयार किए गए हैं. जिनमें जेके लोन हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल, बनीपार्क स्थित अर्बन पीएससी, अचरोल स्थित पीएचसी, जगतपुरा पीएचसी और एक अन्य सेंटर तैयार किया गया है. इसके तहत सभी सेंटर पर तीन कक्ष तैयार किए गए हैं. जिसमें पहले कक्ष में वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया जाएगा. जिसके बाद ओटीपी वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर जनरेट होगा और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.