जयपुर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) राजीव कुमार पांडे ने शुक्रवार को जयपुर शहर के सीकर रोड क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली. आयुर्वेदिक औषधालय में मिली गंदगी और एक स्कूल में जीरो नामांकन मिला.
एडीएम पांडे ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय फौजी बस्ती, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा महापुरा, राजकीय पशु चिकित्सालय हरमाड़ा, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ढेहर के बालाजी का निरीक्षण किया.
सबसे पहले पांडे राजकीय प्राथमिक विद्यालय फौजी बस्ती पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों का नामांकन जीरो पाया गया और विद्यालय में 2 शिक्षक कार्यरत हैं. इस पर पांडे ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की समुचित उपयोग के लिए निर्देशित किया. इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड़ पहुंचे, जहां सभी स्टाफ उपस्थित मिला. इस पर पांडे ने प्रसन्नता जाहिर की और विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ को पर्यावरण के प्रति सजग करने और पौधारोपण कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए.
पढ़ें-एसीबी की कार्रवाई, 18 हजार की रिश्वत लेते पटवारी व सहयोगी ई मित्र संचालक गिरफ्तार
इसके बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा महापुरा पहुंचे, जहां विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय के आसपास सफाई एवं स्माइल प्रोग्राम 'आओ घर में सीखें' कार्यक्रम और ई क्लासेज के बारे में बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं समस्त स्टाफ को विद्यालय में विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता की ओर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए.
विद्यालय में मूवमेंट रजिस्टर में इंद्राज करने के लिए निर्देश दिए गए. इसके बाद राजकीय पशु चिकित्सालय हरमाड़ा का निरीक्षण किया, जहां साफ सफाई के लिए निर्देश दिए. राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय देहर के बालाजी पहुंचने पर औषधालय में निरीक्षण के दौरान परिसर में सूखते हुए गोबर के कंडे पाए गए और गंदगी भी मिली. पांडे ने नाराजगी जाहिर की और औषधालय में समुचित साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए.
कुकरखेड़ा मण्डी के पास 396 लीटर घी सीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा दल ने कुकरखेड़ा मण्डी के पास 396 लीटर घी सीज किया. अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ एवं शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा दल ने एमके टेडर्स, अनुपम विहार, कुकरखेड़ा मण्डी के पास जयपुर के यहां से घी डेयरी टच का नमूना जांच के लिए लिया गया.
इसे सस्ती दर पर क्रय कर बेचा जा रहा था. इसकी गुणवत्ता पर संदेह होने पर यहां 396 लीटर घी सीज किया गया एवं वनस्पति मदरलाइट का नमूना जांच के लिया गया. सरसों का तेल एवं रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना तिरूपति उद्योग झोटवाड़ा के यहां से लिया गया है.