जयपुरः राजधानी में देर रात शराब के नशे में धुत एक चालक ने महिला से कहासुनी हो जाने पर कार को नाले में कुदा दिया. कार नाले की दीवार पर झूलने लगी जिसे देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे महिला, पुरुष और एक 13 वर्षीय बालक को सकुशल बाहर निकाला.
पूरा मामलाः कार चालक बंसीलाल जो कि कोटा निवासी है उसने रास्ते में एक महिला को लिफ्ट दी जिसके साथ एक 13 साल का बच्चा भी था. कार चालक बंसीलाल ने जिस महिला को लिफ्ट दी उसका नाम आशा देवी बताया जा रहा है जो कि बिहार की रहने वाली है. आशा देवी भी देर रात शराब के नशे में धुत्त थी. चालक और महिला के शराब के नशे में होने के चलते दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसी दौरान चालक कार पर से संतुलन खो बैठा. संतुलन खोने के बाद चालक ने कार को गुर्जर की थड़ी स्थित नाले में कुदा दिया.