राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस - एनडीपीएस एक्ट

राजस्थान में कार्यरत एक महिला आईएएस अधिकारी के पति की कार से दिल्ली में करीब 550 ग्राम चरस बरामद होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में पुलिस ने संदिग्ध पड़ी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें चरस मिली. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि यह गाड़ी एक आईएएस महिला अधिकारी के पति की है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

lodhi colony, IAS , drugs , police

By

Published : Oct 10, 2019, 12:12 PM IST

नई दिल्ली/ जयपुर.राजस्थान में कार्यरत एक महिला आईएएस अधिकारी के पति की कार से सीआईएसएफ ने ड्रग्स बरामद किया है. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद इस बाबत लोधी कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस महिला अधिकारी के पति से जानने की कोशिश कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लेकर आए थे. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

IAS अधिकारी के पति की कार में मिले ड्रग्स

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम सीजीओ कॉपलेक्स स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन के पास एक संदिग्ध गाड़ी को सीआईएसएफ के जवानों ने देखा. उन्होंने पहले आसपास इस गाड़ी के मालिक को तलाशा, लेकिन जब कोई नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इस गाड़ी की जांच की तो उसके अंदर से एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया. जिसमें 550 ग्राम चरस थी. इसके बाद इस गाड़ी को जब्त कर लिया गया और इसके मालिक की तलाश शुरू की गई.

आईएएस के पति की निकली कार

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गाड़ी एक आईएएस महिला अधिकारी के पति की है. वह सीजीओ कॉपलेक्स स्थित एक कंपनी में काम करते हैं. वहीं उनकी पत्नी राजस्थान में तैनात है. कुछ देर बाद वह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस टीम उन्हें अपने साथ लोधी कॉलोनी थाने ले गई. इस पूरे प्रकरण को लेकर फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने फिलहाल एनडीपीएस एक्ट के तहत इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस महिला अधिकारी के पति से यह जानने की कोशिश कर रही है कि चरस का यह पैकेट वह कहां से लाए. इतनी मात्रा में चरस रखने का मकसद क्या था. इस घटना को लेकर उनकी कंपनी को भी जानकारी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details