जयपुर.राजधानी में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक नया खुलासा हुआ है. जिसमें इस बात का पता चला है कि अब बड़े तस्कर दूसरे राज्यों से राजधानी जयपुर में महिलाओं के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करवा रहे हैं.
महिलाओं के जरिए हो रही मादक पदार्थों की तस्करी... जयपुर पुलिस ने असम की एक महिला तस्कर को जयपुर में गिरफ्तार किया है और उससे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. महिला के पास से पुलिस ने जयपुर में डिलीवरी करने के लिए लाई गई 700 ग्राम चरस भी बरामद की है, जो कि एक कैफे में सप्लाई की जानी थी.
पढ़ें- उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिलने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- 'दम होता तो सामने आते'
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारे के पास से दिल्ली से मादक पदार्थों की तस्करी कर 700 ग्राम चरस जयपुर में डिलीवर करने आई असम की महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम कांची उर्फ माला उर्फ प्रिया है, जो कि एक निजी बस में दिल्ली से जयपुर पहुंची थी.
आरोपी महिला दिल्ली में बार डांसर रह चुकी है और इसी दौरान बार में मादक पदार्थों के तस्करों के संपर्क में आई. तस्करों की ओर से महिला को एक बार मादक पदार्थ डिलीवर करने की एवज में 5 हजार रुपए दिए जाते हैं. पूछताछ के दौरान महिला ने अनेक तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. आरोपी महिला राजा पार्क में एक कैफे में मादक पदार्थ की तस्करी करने आई थी, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.