राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ड्रग ऑफिसर्स की मनमानी होगी खत्म, विभाग डेवलप कर रहा ये सिस्टम - रिस्क बेस्ड रेंडमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम

राजस्थान में ड्रग ऑफिसर्स की ओर से इंस्पेक्शन के एवज में मासिक बंदी के मामले भी सामने आते रहे हैं. ड्रग विभाग ऑफिसर्स की मनमानी पर नकेल कसने के लिए रिस्क बेस्ड रेण्डमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम डेवलप कर रहा है.

Drug officer arbitrariness will end
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Aug 21, 2022, 6:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश में ड्रग स्टोर्स की जांच के नाम पर अनियमितताओं के मामले सामने आते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में जयपुर में भी ड्रग ऑफिसर्स की ओर से इंस्पेक्शन के एवज में मासिक बंधी के मामले भी सामने आए थे. ऐसे में इन सब पर लगाम लगाने के लिए अब ड्रग विभाग रिस्क बेस्ड रेंडमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम (Risk Based Randomized Sampling System) डेवलप कर रहा है. इसके बाद प्रदेशभर के 55 हजार मेडिकल स्टोर्स-ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स को राहत मिलेगी. इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआती तौर पर जल्द ही तीन जिलों में लागू किया जाएगा.

प्रदेश में ड्रग ऑफिसर्स बिना किसी ऑर्डर के इंस्पेक्शन नहीं कर सकेंगे. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Health Minister Parsadi Lal Meena) के निर्देश पर ड्रग डिपार्टमेंट ने रिस्क बेस्ड रेण्डमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम डेवलप किया है. इस सिस्टम के जरिए ड्रग ऑफिसर्स की मनमानी पर नकेल कसी जाएगी. ड्रग विभाग ने रिस्क बेस्ड रेण्डमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम नाम से एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसके लागू होने के बाद ड्रग ऑफिसर्स अपनी मर्जी से किसी भी मेडिकल स्टोर्स पर जांच के लिए नहीं जा सकेंगे. यानि सॉफ्टवेयर ही डीसीओ को निर्देशित करेगा कि किस मेडिकल स्टोर पर किस दिन इंस्पेक्शन करना है. शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर में इसकी शुरुआत होगी.

पढ़ें:Police Action Against Drug Smugglers : ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख रुपए कीमत का MD बरामद...दो तस्कर गिरफ्तार

रिस्क बेस्ड रेण्डमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम में 17 अलग अलग प्वाइंट शामिल: डीओआईटी के जरिए तैयार किए गए इस रिस्क बेस्ड रेण्डमाइज्ड सैम्पलिंग सिस्टम में 17 अलग अलग तरह के पॉइंट्स शामिल किए गए हैं. जिसके तहत पूर्व में किसी मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं पाई गई हों, सब स्टेण्डर्ड दवा मिली हो, या फिर मानक के विपरीत और नकली दवाएं मिली हो तो ऐसे मामलों के इंस्पेक्शन को प्राथमिकता दी जाएगी. फूड एंड डग कमिश्नर सुनील शर्मा ने बताया कि फिलहाल ड्रग ऑफिसर कई बार मनमर्जी से या फिर बायज्ड होकर कार्रवाई कर देते हैं. लेकिन अब इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही इंस्पेक्शन हो सकेगा. ऐसे में कई बार इंस्पेक्शन के नाम पर जो अनियमितता के मामले सामने आते थे, उन्हें दूर किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details