जयपुर.यूनाइटेड जाट महासभा की ओर से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मानव कल्याण, नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को दूध पिलाया गया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. इस दूध वितरण शिविर का उद्घाटन नगर निगम के कमिश्नर विजय पाल सिंह ने किया. इस दौरान यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे.
पीतल फैक्टरी पर लगे इस दूध वितरण शिविर में निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह शाम करीब 7:30 बजे पहुंचे और दूध वितरण शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान विजय पाल सिंह ने यूनाइटेड जाट महासभा की ओर से नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए वितरित किए जा रहे दूध वितरण शिविर की तारीफ की.
लोगों को नशे से दूर रहने का दिया गया संदेश विजय पाल सिंह ने कहा कि यूनाइटेड जाट महासभा की ओर से दूध वितरण किया जा रहा है वह बहुत अच्छी पहल है. जिस तरह से समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है. उस समय इस तरह की पहल करना एक अच्छा संदेश देने जैसा है. उन्होंने कहा कि नई साल की शुरुआत शराब की जगह दूध पीकर की जानी चाहिए.
पढ़ें- जयपुर: शीतकालीन अवकाश पर सरकार के आदेशों को जिला कलेक्टरों ने बदला, आगामी आदेश तक बंद रहेंगे 1 से 8 तक के स्कूल
विजय पाल सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर के पर्यावरण का भी संदेश दिया जा रहा है. इस तरह का संदेश समाज के लिए बहुत लाभदायक होगा. स्वच्छता को लेकर विजय पाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है स्वच्छता को लेकर जयपुर में पहले से ज्यादा सुधार हो रहा है फिर भी समाज और जनता की इसमें मदद की आवश्यकता है. सरकारी मशीनरी और कानून बनाकर स्वच्छता नहीं लाई जा सकती जब तक एक -एक आदमी जयपुर को स्वच्छ रखने का जज्बा पैदा नही करता. इस दूध वितरण शिविर में विजय पाल सिंह ने लोगों को दूध वितरित किया और खुद भी दूध पीकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.