जयपुर. ओमान से आए 45 साल के व्यक्ति की लापरवाही पूरे शहर को भुगतनी पड़ रही है. खासकर राजधानी रामगंज क्षेत्र, जहां अब तक 26 संक्रमित मिल चुके हैं. उनमें भी 10 एक ही परिवार के हैं. जबकि 25 ओमान से लौटे व्यक्ति के दोस्त और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग बताए जा रहे हैं.
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर ड्रोन से की जा रही निगरानी
स्वास्थ विभाग को आशंका है कि संक्रमण की ये चेन और लंबी जा सकती है. जिन लोगों के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके परिवार को भी आइसोलेट किया जा रहा है. साथ ही उन लोगों से मिलने जुलने वालों का भी पता लगाया जा रहा है. कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका के चलते अब यहां पर कर्फ्यू के बीच घर की छतों पर भी लोगों को दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसकी निगरानी ड्रोन से की जा रही है.
रामगंज में 26 संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन सख्त यह भी पढ़ें-Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
संदिग्धों पर बनाए हुए हैं नजर
इस संबंध में एसीपी राजेंद्र नैन ने बताया कि रामगंज इलाका का शहर में कोरोनावायरस एपिसेंटर बना हुआ है. यहां पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन सर्वे शुरू किया है. वहीं पालना नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है.
मरकज में शामिल हुए 15 चिन्हित
उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के कारण स्थिति कंट्रोल में है, यदि यहां ढिलाई बरती जाती है तो संक्रमित की संख्या गुणांक में बढ़ने के भी आसार थे. यही नहीं क्षेत्र में धार्मिक और वैवाहिक सम्मेलनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के मरकज में शामिल हुए 15 लोगों को भी चिन्हित किया गया है. जिन्हें क्वॉरेंटाइन में भिजवाया गया है और बाकी तलाश जारी है.
संदिग्धों की कर रहे निगरानी यह भी पढ़ें :राहत भरी खबर: जयपुर SMS अस्पताल से एक Corona मरीज डिस्चार्ज, पिछले 20 घंटों से कोई केस नहीं आया सामने
आपको बताते हैं कि जयपुर में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब ये 34 के पार जा पहुंची हैं. फिलहाल, 1970 कोरोनावायरस घरों में ही आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं अब एहतियातन परकोटे की सभी सीमाएं सील कर, बाहरी लोगों का प्रवेश बिल्कुल बंद कर दिया गया है.