राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Drone Expo 2022 : दुर्गम क्षेत्रों में पेड़ भी लगा सकता है ड्रोन, मुसीबत में फंसे लोगों का भी कर सकता है बचाव - Drone can plant trees in inaccessible places

जयपुर में गुरुवार से आईस्टार्ट राजस्थान के तहत ड्रोन एक्सपो की शुरूआत हुई (Drone expo in Jaipur) है. इसमें देशभर के 50 से अधिक ड्रोन निर्माता स्टार्टअप भाग ले रहे हैं. यहां आए एक ड्रोन निर्माता फाउंडर का कहना है कि ड्रोन का उपयोग कृषि कार्यों में सबसे ज्यादा किया जा रहा है. अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन का उपयोग बढ़ा है. ऐसे भी ड्रोन बनाए गए हैं जो ऐसी जगह पेड़ लगा सकते हैं जहां इंसान पहुंच भी नहीं सकता है.

दुर्गम क्षेत्रों में पेड़ भी लगा सकता है ड्रोन, मुसीबत में फंस लोगों का भी कर सकता बचाव
Drone expo in Jaipur, more than 50 manufacturers taking part in it

By

Published : Jun 16, 2022, 11:36 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 12:09 AM IST

जयपुर.राजधानी में आईस्टार्ट राजस्थान के तहत गुरुवार से ड्रोन एक्सपो की शुरूआत हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित हो रहे इस एक्सपो में देश भर से आए ड्रोन निर्माता भाग ले रहे (Drone manufacturers in drone expo in Jaipur) हैं. इस एक्सपो में ऐसे ड्रोन भी लाए गए हैं जो पेड़ लगाने से लेकर किसी भी मुसीबत में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू तक कर सकते हैं.

नई ड्रोन डिजिटल क्रांति के तहत राज्य सरकार की ओर से जयपुर के टेक्नोहब में ड्रोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर से आए तकरीबन 50 से अधिक ड्रोन निर्माता स्टार्टअप भाग ले रहे हैं. गुरुवार को इस एक्सपो की शुरुआत हुई. ड्रोन निर्माता कंपनी के फाउंडर प्रदीप पटेल का कहना है कि आजकल कंपनियां विभिन्न प्रकार के ड्रोन बना रही हैं. ड्रोन से पेड़ लगाने से लेकर एग्रीकल्चर तक का कार्य किया जा रहा है. पटेल ने बताया कि कुछ ऐसे ड्रोन विकसित किए गए हैं जो ऐसी जगह पर पेड़ लगा सकते (Drone can plant trees in inaccessible places) हैं जहां आमतौर पर किसी व्यक्ति का पहुंचना मुश्किल होता है.

दुर्गम क्षेत्रों में पेड़ भी लगा सकता है ड्रोन, जानिए कैसे...

पढ़ें:ड्रोन टेक्नोलॉजी: सीमा सुरक्षा के साथ आपदा में वरदान साबित होगा 'नवनेत्र', जानिए कैसे

उन्होंने बताया कि मिट्टी की छोटी-छोटी बॉल्स में बीज लगाकर उन्हें सुखा लिया जाता है. इसके बाद ड्रोन की मदद से बारिश के मौसम में इन बॉल्स को गहरे जंगलों या फिर पहाड़ी इलाकों में छोड़ा जाता है, जहां इंसान का पहुंचना मुश्किल होता है. इसके अलावा कुछ ऐसे ड्रोन भी तैयार किए गए हैं जिनका उपयोग रेस्क्यू के लिए भी किया जाने लगा है. फिलहाल ड्रोन का उपयोग मुख्यतः कृषि कार्यों के लिए किया जा रहा है.

पढ़ें:Bharat Drone Mahotsav 2022: टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया: पीएम मोदी

सरकार खरीदेगी ड्रोन:ड्रोन के माध्यम से अलग-अलग सेक्टर में कामकाज को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार भी तकरीबन एक हजार से ज्यादा ड्रोन खरीदने की तैयारी कर रही है. जिनका उपयोग सिंचाई और कृषि के अलावा पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, पशु और जल संसाधन प्रबंधन में किया जाएगा. ऐसे में राज्य सरकार भी अब ड्रोन तकनीकी को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है और इसी मकसद से ड्रोन एक्सपो का आयोजन सरकार की ओर से किया जा रहा है. हालांकि इस ड्रोन एक्सपो में ड्रोन को उड़ाने की अनुमति नहीं मिल सकी क्योंकि जिस क्षेत्र में इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है वह नो फ्लाइंग जोन है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details