जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से चलाए जा रहे 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान' के तहत सोमवार को आगरा फोर्ट- अजमेर सुपर फास्ट ट्रेन में ड्यूटी निभा रही महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया.
DRM ने रेलवे स्टेशन पर हेल्थ एटीएम का किया उद्घाटन ट्रेन के जयपुर स्टेशन पहुंचने पर मंडल डीआरएम मंजूषा जैन ने महिला लोको पायलट, महिला टिकट चेकिंग, रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी और अधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया. ट्रेन संचालन में सहायक लोको पायलट और महिला टिकट चेकर्स का सम्मान किया गया. साथ ही आरपीएफ कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. दरअसल, आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
डीआरएम मंजूषा जैन ने जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हेल्थ एटीएम का भी उद्घाटन किया. जैन ने बताया कि यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे ने पहल करते हुए हेल्थ एटीएम मशीन लगाई है. जिसमें एक प्राइवेट कंपनी ने हेल्थ कियोस्क सेवा को उपलब्ध करवाया है. यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हैं. इस दौरान समय का उपयोग करते हुए अपना हेल्थ का चेकअप करवा सकते हैं.साथ ही तुरंत अपनी जांच रिपोर्ट भी ले सकते हैं.
पढ़ें:कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग, चिकित्सकों दी गई विशेष ट्रेनिंग
यात्री एक मिनट के समय में मामूली चार्ज देकर अपने विभिन्न टेस्ट करवा सकते हैं. अपने जीवन में व्यस्तता के चलते लोग चेकअप नहीं करवा पाते ऐसे में लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हेल्थ एटीएम मशीन काफी फायदेमंद होगी. इस दौरान DRM मंजूषा जैन के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक एपी गौतम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश कुमार, स्टेशन डायरेक्टर जय प्रकाश और मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.