जयपुर. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. अब सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास पर कार्यरत एक ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि उम्र दराज होने के चलते पॉजिटिव ड्राइवर को पहले ही छुट्टी पर भेज दिया गया था.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 59 साल का बजाज नगर निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति पेशे से ड्राइवर है और सीएम आवास पर कार्यरत था. उम्रदराज होने के चलते कुछ समय पहले ड्राइवर को घर भेज दिया गया था और 7 अप्रैल के बाद यह व्यक्ति ड्यूटी पर नहीं आ रहा था.
बता दें कि 3 दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते एक निजी अस्पताल में ड्राइवर को भर्ती करवाया गया. जिसके बाद ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दरअसल, यूरिन इन्फेक्शन के चलते ड्राइवर की तबीयत खराब हुई थी. पॉजिटिव आने के बाद अब बजाज नगर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही ड्राइवर के संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
सिविल लाइंस से भी पॉजिटिव