जयपुर.राजधानी के झालाना वन क्षेत्र में वन कर्मी से मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वनकर्मी की ओर से तेज गति से आई कार को झालाना लेपर्ड रिजर्व में रोकने पर कार चालक ने वनकर्मी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया है. जिसके बाद वन विभाग की ओर से राजकार्य में बाधा डालने और वनकर्मी से मारपीट करने के मामले में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
वहीं, झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में वन कर्मचारी से मारपीट करने का मामला मालवीय नगर थाने में दर्ज करवाया गया है. बता दें कि नाका झालाना वन क्षेत्र के मुख्य गेट पर तैनात वनपाल राम किशोर शर्मा ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान बुधवार देर शाम एक कार तेज गति से आई और झालाना लेपर्ड रिजर्व वनक्षेत्र में प्रवेश की. जिससे मुख्य गेट पर तैनात वनकर्मी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया.
जिसके बाद कार चालक जब वापस लौट रहा था इस दौरान मुख्य गेट को बंद कर चालक को रोक दिया गया. इसके बाद कार चालक कार से उतरकर वनकर्मी से मारपीट करने के साथ गाली, गलौज करते हुए मोबाइल फोन कर अपने दोस्तों को भी बुला लिया.