जयपुर. सूरजपुरा से इंटेक के मध्य क्षतिग्रस्त बिजली के एचटी टावरों की मरम्मत कार्य के कारण जयपुर शहर के साथ ही टोंक और अजमेर की बीसलपुर से पेयजल सप्लाई प्रभावित होगी. इस मरम्मत कार्य के कारण जयपुर की पेयजल सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित होगी तो अजमेर की पेयजल सप्लाई पूर्णतय बाधित रहेगी.
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शुभाशु दीक्षित ने बताया कि 17 मई सोमवार को बीसलपुर सिस्टम से पेयजल सप्लाई कार्य के अन्तर्गत सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुये बिजली के एच.टी. लाईन टावरों की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. यह कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा, जिसके कारण बीसलपुर बांध से जिला जयपुर जिला टोंक (आंशिक) और जिला अजमेर में पेयजल आपूर्ति पूर्णतयाः बन्द रहेगी.