राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लीकेज के कारण परकोटे में पेयजल सप्लाई प्रभावित, हजारों लीटर पानी बहा व्यर्थ - पेयजल सप्लाई पाइप में लीकेज

शुक्रवार शाम को जयपुर के परकोटे में स्थित बड़ी चौपड़ के पास जलदाय विभाग की एक पाइप लाइन लीकेज हो गया, जिसके कारण हजारों लीटर व्यर्थ पानी बह गया. साथ ही परकोटे में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई है.

Jaipur news, Drinking water, Water supply departmen
लीकेज के कारण परकोटे में पेयजल सप्लाई प्रभावित

By

Published : Oct 3, 2020, 4:57 AM IST

जयपुर. जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन पानी की बर्बादी देखी जाता जाती है. इसके कारण विभाग का पानी व्यर्थ ही बह जाता है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार शाम को भी देखने को मिला जयपुर परकोटे में स्थित बड़ी चौपड़ के पास जलदाय विभाग की एक पाइप लाइन में लीकेज हो गया, जिसके कारण हजारों लीटर व्यर्थ पानी बह गया. साथ ही परकोटे में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई है.

लीकेज के कारण परकोटे में पेयजल सप्लाई प्रभावित

बड़ी चौपड़ से परकोटे में सप्लाई के लिए 27 इंची की लाइन जा रही है. इससे परकोटे में बीसलपुर का पानी सप्लाई किया जाता है. शुक्रवार शाम को इस 27 इंच की पाइप लाइन में लीकेज हो गया. जिसके कारण हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ ही बह गया. सड़क पर पानी भरने से लोगों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. परकोटे में स्थित पाइपलाइन सालों पुरानी है जिसके कारण इनमें आए दिन लीकेज होता है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई इस संबंध में नहीं की जाती है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान सेवा दल ने गांधीवादी तरीके से हाथरस की घटना का जताया विरोध

शुक्रवार को भी लाइन में लीकेज होने से परकोटे में एक बड़े इलाके में शाम को पानी सप्लाई नहीं हुआ. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विभाग के एक्सईएन संजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल पेयजल सप्लाई रोक दी गई है. सुबह तक लीकेज को ठीक कर दिया जाएगा. उसके बाद शाम को सुचारू रूप से परकोटे के बाशिंदों को पानी मिलने लगेगा. एक्सईएन संजय शर्मा ने कहा कि मेट्रो का काम चलने के कारण पाइप लाइन में लीकेज हुआ है और मोदी खाना और आसपास के इलाके में पानी सप्लाई प्रभावित हुआ है. लीकेज की सूचना मिलने के बाद कंट्रोल में पानी सप्लाई किया गया है और सुबह तक लीकेज ठीक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details