जयपुर. जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन पानी की बर्बादी देखी जाता जाती है. इसके कारण विभाग का पानी व्यर्थ ही बह जाता है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार शाम को भी देखने को मिला जयपुर परकोटे में स्थित बड़ी चौपड़ के पास जलदाय विभाग की एक पाइप लाइन में लीकेज हो गया, जिसके कारण हजारों लीटर व्यर्थ पानी बह गया. साथ ही परकोटे में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई है.
बड़ी चौपड़ से परकोटे में सप्लाई के लिए 27 इंची की लाइन जा रही है. इससे परकोटे में बीसलपुर का पानी सप्लाई किया जाता है. शुक्रवार शाम को इस 27 इंच की पाइप लाइन में लीकेज हो गया. जिसके कारण हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ ही बह गया. सड़क पर पानी भरने से लोगों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. परकोटे में स्थित पाइपलाइन सालों पुरानी है जिसके कारण इनमें आए दिन लीकेज होता है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई इस संबंध में नहीं की जाती है.