राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: शहर के ग्रामीण अंचल में पेयजल समस्या होगी खत्म, 67 करोड़ की मिली मंजूरी - पेयजल व्यवस्था

जयपुर शहर के ग्रामीण अंचल में अब पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. इसके लिए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल तक पानी पहुंचाने की योजना के तहत 67 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर  समाचार, jaipur news
शहर के ग्रामीण अंचल में पेयजल समस्या होगी खत्म

By

Published : Feb 6, 2021, 3:01 PM IST

जयपुर. शहर के ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से पानी पहुंचाने की योजना के तहत 67 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर जल जीवन मिशन के तहत यह रुपए मंजूर किए गए हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की विराटनगर, शाहपुरा, जमवारामगढ़, आमेर और बानसूर में जल जीवन मिशन योजना के की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए 67 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. वहीं इससे विधानसभा क्षेत्र के गांवों में घर-घर पानी पहुंचेगा. वहीं कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर-घर जल पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें:Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी

बता दें कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में 19 करोड़ 25 लाख 27 हजार रुपए से साईंवाड़, बीलवाड़ी, मैड़, जयसिंहपुरा, बहादुरपुरा, सूरजपुरा, तेवड़ी, नवरंगपुरा, पावटा, बजरंगपुरा, रामपुराखुर्द, बीयावास, सोठाना, पालड़ी, भोजावास सितोपसिंहपुरा में पानी पहुंचाया जाएगा. वहीं विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में 34 करोड़ 95 लाख 55 हजार रुपए से हनुतपुरा करीरी, राजपुरा, देवन, देवीपुरा, बिदारा, लोबड़ावास, माधोकाबास, घासीपुरा, त्रिलोकपुरा, धानोता, धवली, राड़ावास, अमरसर, लोचूकाबास, खोरी, खोरालाड़खानी, नयाबास, गोविन्दपुरा बासड़ी, गुलाबबाड़ी-परमानपुरा, महारखुर्द आमलोदा में जल जीवन मिशन के तहत पानी पहुंचेगा.

इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र जमवारामगढ़ में 7 करोड़ 75 लाख 33 हजार रुपए से महंगी, अनोपपुरा, शिवपुरा, चैनपुरा, चावण्डिया, लांगडियावास, जोधराला, देवीताला, लालवास, विधानसभा क्षेत्र आमेर में 3 करोड़ 50 लाख 80 हजार रुपए से हरवार, राजपुर कन्हैया, कांकरेल, स्यारी, सांगावाला, कांट और विधानसभा क्षेत्र बानसूर में 1 करोड़ 45 लाख 14 हजार रुपए से नारायणपुर में घर-घर पेयजल पहुंचाया जाएगा. गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर हमेशा गम्भीर रहें है और उनके प्रयासों से पूर्व में भी अनेक पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details