जयपुर.प्रदेश में बास्केटबॉल खेल और इससे जुड़े खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन इंडिया की ओर से ड्रिबल-ए-थान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसका आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय में किया जाएगा.
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सेठी ने बताया कि एनबीए इंडिया बास्केटबॉल को प्रोत्साहन को लेकर नए कदम उठा रहा है. ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से जुड़ सकें, क्योंकि नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से विश्व भर में बड़े आयोजन किए जाते हैं और अब इसकी शुरुआत देश में भी की जा रही है.