जयपुर.जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर एक के बाद एक सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को भी डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर 2.5 किलो तस्करी का सोना पकड़ा है. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 1.27 करोड़ रुपए बताई जा रही है. तीनों आरोपी एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर यात्रियों के सामानों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान 3 यात्रियों के पास तस्करी का सोना बरामद हुआ, जिसका वजन करीब 2.5 किलो बताया जा रहा है. डीआरआई की टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यात्री सोना कहां से लाया गया था और सोना कहां पहुंचाया जाना था. टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.