जयपुर.पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है. द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स को ये काम साल 2018 तक पूरा करना था. लेकिन बार-बार डेड लाइन बदलने के बावजूद आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है. अभी भी द्रव्यवती नदी का काफी काम बाकी है तो वहीं इस लॉकडाउन में इसकी साज संभाल भी होना बंद हो गया. यही वजह है कि आज द्रव्यवती नदी में भारी मात्रा में कचरा और काई जमा हो गई है.
4 साल पहले अमानीशाह नाले को दोबारा द्रव्यवती नदी बनने का सफर आज शुरू हुआ. लेकिन ये सफर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. फिलहाल लॉकडाउन के चलते काम पूरी तरह ठप पड़ा है. आलम ये है कि सीवरेज के पानी को ट्रीटेड करके नदी में डालने का काम तो दूर की बात, अब नदी की स्थिति नाले से भी बदतर होती जा रही है. देखरेख के अभाव में शहर की सबसे बड़े प्रोजेक्ट की दुर्गति हो रही है.