जयपुर.जिले सहित पूरे प्रदेशव में हो रही बारिश से एस.एम.एस हॉस्पिटल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है जिसके बाद अस्पताल परिसर में पानी भर गया है .पानी भरने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना काउंटर में पानी भरने के चलते बंद कर दिए गए.
एस.एम.एस हॉस्पिटल में भरा पानी, नालियां हुई जाम - अस्पताल में भरा पानी
जयपुर जिले में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां सड़कों पर सैलाब आ गया है तो वहीं राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल एस.एम.एस हॉस्पिटल में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते पानी भर गया.
एस.एम.एस हॉस्पिटल का ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल,अस्पताल में भरा पानी
दरअसल,बारिश के बाद अस्पताल के अलग-अलग हिस्सों में पानी भर गया जिससे अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने की पोल खोल गई.जिसका सबसे ज्यादा असर नि:शुल्क दवा योजना काउंटर पर देखने को मिला .जहां पानी भरने के चलते मरीज दवा नहीं ले पाए तो मजबूरन काउंटर बंद करने पड़े.हालांकि,पानी भरने के बाद अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और मरीजों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए.