जयपुर.जयपुर नगर निगम ग्रेटर चुनाव में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी सपरिवार मतदान किया. हालांकि सतीश पूनिया पिछले 3 दिनों से अस्वस्थ हैं लेकिन लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए वह पूरे परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान स्थल पहुंचकर वोट देने की अपील की.
वोट देने सपरिवार पहुंचे पूनिया सतीश पूनिया के अनुसार उनका स्वास्थ्य जरूर खराब है. लेकिन उनका कहना है कि शहरी सरकार चुनने के लिए मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए. यही कारण है कि वह अपने परिवार के साथ मतदान करने आए हैं. इस दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने परिसीमन के नाम पर जरूर तीनों शहरों में दो-दो नगर निगम कर दिए हों लेकिन उसका सियासी लाभ कांग्रेस को नहीं मिल पाएगा. पूनिया के अनुसार जयपुर नगर निगम शुरू से ही भाजपा का गढ़ रहा है और यह इतिहास आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति
प्रशिक्षण के नाम पर होगी जिताऊ प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. सतीश पुनिया से जब पूछा गया कि क्या भाजपा अपने जिताऊ प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी करेगी तो उन्होंने कहा कि राजनीति में इस प्रकार के अपवाद से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुनिया के अनुसार जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने परिसीमन के जरिए नगर निगम के दो भाग कर दिए हैं, उसके बाद इस बात की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जिताऊ पार्षदों की खरीद-फरोख्त में यह सरकार पीछे रहेगी. हालांकि पूनिया ने यह भी साफ कर दिया कि प्रशिक्षण के नाम पर महापौर और उपमहापौर के चुनाव की जानकारी दी जाती है. डॉक्टर सतीश पूनिया ने जयपुर जोधपुर और कोटा के नवगठित नगर निगम में भाजपा की जीत का दावा भी किया है.
रानी सती नगर मतदान केंद्र में किया मतदान
पूनिया के साथ उनकी धर्मपत्नी पुत्र और पुत्री ने रानी सती नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. हालांकि डॉ. सतीश पूनिया आमेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं लेकिन उनका निवास निर्माण नगर में है, लिहाजा वो नगर निगम ग्रेटर चुनाव में वार्ड क्रमांक 64 के मतदाता हैं.