राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर से विधायक डॉ. सतीश पूनिया भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए - भाजपा

आमेर से बीजेपी के विधायक डॉ. सतीश पूनिया भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पूनिया शनिवार को आमेर शिला माता के दर्शन करने पहुंचे.

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,New state president of BJP

By

Published : Sep 15, 2019, 3:12 AM IST

जयपुर.आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया शनिवार को आमेर शिला माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माताजी का धोक लगाकर सतीश पूनिया ने प्रदेश की खुशहाली और सुख- समृद्धि के लिए कामना की है.

सतीश पूनिया बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

आमेर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ फूल मालाएं पहनाकर सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाइयां दी. इस मौके पर आमेर में जोरदार आतिशबाजी भी की गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लगाए.

पढ़ें.मुख्यमंत्री गहलोत ने ली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

सतीश पूनिया ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जिम्मेदारी मेरी अकेले की नहीं बल्कि मेरे साथ प्रदेश का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता खड़ा है. उन्होंने कहा कि 36 साल तक संगठन के लिए कार्य करते हुए तत्पर रहा उसी का नतीजा है कि मुझे सम्मान मिला है. जिम्मेदारियां चुनौतियां लाती है और उन चुनौतियों को हम स्वीकार करते हैं.

पढ़ें. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सतीश पूनिया ने सबसे पहले लगाई गोविंददेव जी के यहां धोक

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 10 महीने में विफल साबित हुई है. कानून व्यवस्था से लेकर बुनियादी विकास तक कांग्रेस असफल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में फर्क है. कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में किए हुए वादों को भी पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की कथनी करनी और नीतियों में फर्क हो उसको पहचान पाना मुश्किल नहीं है.

भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं और नेताओं की एक बड़ी फौज है. आमतौर पर नगर निकाय चुनावो में यह भावना होती है कि जो सत्ताधारी दल है उसको लाभ मिलता है लेकिन इस बार इस मिथक को भाजपा तोड़ेगी. कांग्रेस के मुकाबले भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है उसको मैं बखूबी से निभाउंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details