जयपुर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिक्षा पूरी करने वाले 45 वर्ष से कम उम्र के स्वयंसेवकों को अब 2 साल का पूर्णकालिक संघ प्रचारक बनाया जाएगा. क्षत्रिय संघ संचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए ये जानकारी दी. अग्रवाल कर्नाटक के धारवाड़ में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों से मीडिया को अवगत करवा रहे थे.
उन्होंने बताया कि संघ की शिक्षा पूरी कर चुके युवाओं को नौकरी से दो साल का ब्रेक लेकर संघ प्रचारक बनने के लिए कहा जाएगा. इसकी सूची तैयारी की जा रही है. राजस्थान से करीब 1500 संघ प्रचारक बनने की उम्मीद है. अग्रवाल ने बताया कि बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को लेकर इस्लामिक उन्मादी संस्थाओं के खिलाफ भत्सर्ना का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक उन्मादी संस्थाओं की ओर से हो रहे अत्याचारों पर संयुक्त राष्ट्र का बयान नहीं आने पर चिंता जाहिर की गई है. साथ ही वैश्विक शक्तियों से इसकी निंदा करने का आह्वान किया गया है.