जयपुर. प्रदेश में जब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने लगा तो सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन लॉकडाउन के नतीजे आर्थिक रूप से काफी भयावह साबित हुए. एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दोबारा लॉकडाउन की बात सामने आ रही थी, जिसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने नकार दिया है. जिसके बाद ये स्पष्ट हो गया है कि आने वाले त्योहारी सीजन में प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा.
पढ़ें:मंत्री का तामझाम! आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी गाड़ी से कार्यालय पहुंचे Minister साहब
रघु शर्मा का कहना है कि लॉकडाउन के नतीजे आर्थिक रूप से काफी डराने वाले थे. लॉकडाउन के चलते प्रदेश के आर्थिक हालात बिगड़े और बड़ी संख्या में लोगों को बेरोजगारी का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन प्रभावी कदम नहीं है. हालांकि, चिकित्सा मंत्री का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कुछ जिलों में धारा-144 लागू कर रखी है और मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
रघु शर्मा ने लॉकडाउन को कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रभावी कदम नहीं माना लॉकडाउन नहीं है प्रभावी कदम...
डॉ. रघु शर्मा का यह भी कहना है कि लॉकडाउन को लेकर चिकित्सकों की राय भी सरकार ने ली थी, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि यदि सही तरीके से मास्क का उपयोग किया जाए तो कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है और लॉकडाउन संक्रमण को रोकने का कोई प्रभावी कदम नहीं है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री ने बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार लॉकडाउन को संक्रमण रोकने का प्रभावी कदम नहीं मान रही है. ऐसे में आने वाले त्योहारी सीजन में राजस्थान में लॉकडाउन नहीं लगेगा.