राजस्थान

rajasthan

टिकट से वंचित दावेदारों के लिए महेश जोशी ने लिखी स्नेहिल पाती, कहा- काम करना लीडरशिप होता है, पद पाना नहीं

By

Published : Oct 22, 2020, 9:52 PM IST

मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने टिकट से वंचित दावेदारों के लिए स्नेहिल पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि आपका आवेदन पार्टी के प्रति विश्वास और लगाव का प्रतीक है. अनेक दावेदारों में से किसी एक को टिकट मिलता है. पद पाना लीडरशिप नहीं होता बल्कि काम करना लीडरशिप होता है.

mahesh joshi latest news,  rajasthan congress news
टिकट से वंचित दावेदारों के लिए महेश जोशी ने लिखी स्नेहिल पाती

जयपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर खत्म होने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. कुछ दावेदारों में अभी भी टिकट नहीं मिलने से असन्तोष है. मुख्य सचेतक एवं हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी ने टिकट से वंचित दावेदारों के लिए स्नेहिल पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि आपका आवेदन पार्टी के प्रति विश्वास और लगाव का प्रतीक है. अनेक दावेदारों में से किसी एक को टिकट मिलता है. पद पाना लीडरशिप नहीं होता बल्कि काम करना लीडरशिप होता है.

जोशी ने अशोक गहलोत के प्रति वफादारी की बात कही

अपने इस स्नेहिल पत्र में महेश जोशी ने वार्ड 20 में टिकट से वंचित दावेदारों के लिए लिखा है कि आप को टिकट नहीं मिलने का दुख मैं और पार्टी समझ सकते हैं लेकिन टिकट प्राप्त करना ही कार्यकर्ता का लक्ष्य नहीं होता. शुद्ध मन से जनता और पार्टी की सेवा का भाव कार्यकर्ता का लक्ष्य होता है. इसलिए खुद पर निराशा और दुख को हावी नहीं होने दें और अपनी सक्रियता संगठन के लिए बनाए रखे.

पढ़ें:नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

दावेदारों को महेश जोशी ने कहा कि आप की सक्रियता से आपका सम्मान आमजन में और अधिक बढ़ेगा. उन्होंने वंचित दावेदारों से आव्हान किया कि अधिकृत प्रत्याशी का भरपूर समर्थन कर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरें. आपके वार्ड से मनीष सांखला को टिकट देकर चुनाव मैदान में पार्टी ने उतारा है, इसलिए वे अनुरोध करते हैं कि उनका भरपूर समर्थन कर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरे ताकी पार्टी और अधिक मजबूत हो सके.

महेश जोशी का पत्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि पद पाना लीडरशिप नहीं होता बल्कि काम करना लीडरशिप होता है. इसलिए आप अपने जननायक के विश्वास पर खरा उतरते हुए अपने वार्ड के कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें. कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं को कहीं ना कहीं मौका देकर सम्मानित किया जाता है, इसलिए पार्टी में अपने महत्व के प्रति निश्चित रहें. मुझे विश्वास है कि आप अपने वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी को निश्चित रूप से विजय बनाएंगे. इससे हमारी पार्टी मजबूत रहेगी तो हम सभी का मान सम्मान बढ़ेगा और हम भी मजबूत रहकर जनता की भरपूर सेवा कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details