जयपुर.हेरिटेज और ग्रेटर निगम क्षेत्र में 208 श्मशान और 19 कब्रिस्तान हैं. बढ़ती आबादी के कारण अब इन श्मशान/कब्रिस्तान में भी अतिक्रमण पसर रहा है. इतना ही नहीं इन कब्रिस्तान और श्मशान पर कचरे के ढेर भी लगने लगे हैं. दिल्ली बाईपास रोड स्थित लाल डूंगरी शमशान घाट हो या घाटगेट कब्रिस्तान. आलम ये है कि मरने के बाद भी लोगों को 2 गज जमीन भी सुकून से नहीं मिल पा रही.
अतिक्रमण के साथ-साथ लोग यहां कचरा और बिल्डिंग मटेरियल पर डाल देते हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए हवामहल विधायक और मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा कि अतिक्रमण हटने चाहिएं. श्मशान और कब्रिस्तान में तो अतिक्रमण करने वालों को भी बचना चाहिए.