राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चे क्रिकेट सीखेंगे तो आगे बढ़ेंगे, क्रिकेट एकेडमी से खेलकर अच्छे खिलाड़ी बनेंगे : डॉ. महेश जोशी - जयपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने आमेर के मेहंदी का बास में जयपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया. क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में आरसीए के कई पूर्व पदाधिकारी और क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

Dr. Mahesh Joshi, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, jaipur news, जयपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज
डॉ. महेश जोशी ने जयपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया

By

Published : Mar 1, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने रविवार को पटेल एकेडमी परिसर में फीता काटकर जयपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया. महेश जोशी ने क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के बाद क्रिकेट खेलकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और खेलों में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं.

डॉ. महेश जोशी ने जयपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया

डॉ. महेश जोशी ने कहा कि आमेर जैसे क्षेत्र में क्रिकेट एकेडमी की काफी आवश्यकता थी. एकेडमी खुलने से क्रिकेट के क्षेत्र में आमेर के बच्चों को काफी सुविधा मिली है. इस एकेडमी से बच्चे क्रिकेट खेलकर अच्छे खिलाड़ी बनेंगे. यहां से खिलाड़ी तैयार होकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे. बच्चे क्रिकेट सीखेंगे तो आगे भी बढ़ेंगे और इससे दूसरे बच्चों में भी क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ेगा.

उद्घाटन के बाद क्रिकेट खेलते डॉ. महेश जोशी

उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. क्रिकेट को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए भी अच्छे प्रयास किए जाएंगे. क्रिकेट को स्टेट लेवल के स्पोर्ट्स में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है. बाकी दूसरे खेलों को लेकर भी स्टेट लेवल पर कई टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में भी स्टेट लेवल के टूर्नामेंट सरकार के स्तर पर आयोजित होते हैं. सभी खेलों को लेकर राजस्थान सरकार सचेत है.

यह भी पढ़ें:सोनिया गांधी की भेजी चादर लेकर ख्वाजा के दर पर पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि जयपुर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने किया. आमेर में क्रिकेट एकेडमी खोलने से यहां के बच्चों में काफी उत्साह है, अब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. यहां के खिलाड़ियों को स्टेट लेवल तक खेलने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details