जयपुर/लखनऊ. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार देर रात मथुरा जेल से डॉ. कफील खान रिहा हो गए है. उन्हें इस साल जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था, डॉ.कफील ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दिसंबर 2019 में एएमयू में कथित भड़काऊ भाषण दिया था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मथुरा जेल से डॉ. कफील खान रिहा - डॉ. कफील खान
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार देर रात मथुरा जेल से डॉ. कफील खान रिहा हो गए है. डॉ. कफील को CAA के विरोध के दौरान भड़काऊ बयान देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
मथुरा जेल से डॉ. कफील खान रिहा
भड़काऊ बयानबाजी को लेकर हुए थे गिरफ्तार
CAA के विरोध के दौरान भड़काऊ बयान देने के मामले में डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जिलाधिकारी अलीगढ़ ने 13 फरवरी 2020 को कफील खान पर रासुका लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद कफील खान की मां नुजहत परवीन ने रासुका की वैधता को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी.