जयपुर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी (Dr Bhimrao Ambedkar Law University) ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लॉ कॉलेजों में परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 अगस्त से होंगी. ये परीक्षाएं 50 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं में सभी पाठ्यक्रमों के लगभग 28 हज़ार छात्र शामिल होंगे. हालांकि कोविड प्रभाव के चलते और नियामक संस्थाओं की गाइडलाइन के मद्देनज़र परीक्षा अवधि और पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.
डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी लॉ कालेजों में एलएलबी, बीए एलएलबी, एलएलएम दो वर्षीय पाठ्यक्रम और डिप्लोमा के लगभग 28 हज़ार छात्रों की परीक्षाओं की घोषणा की गई है. 24 अगस्त से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के अलग-अलग महाविद्यालयों में 50 से ज्यादा परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इन परीक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल भी जारी किया जा रहा है. दरअसल, ये परीक्षाएं जुलाई में ही आयोजित की जानी थीं, लेकिन छात्रों और कुछ महाविद्यालयों के आग्रह पर इन्हें अगस्त में आयोजित करने का फैसला लिया गया.