राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dr. Bhimrao Ambedkar Law University: लॉ कॉलेजों के 50 सेंटर्स पर 24 अगस्त से होंगी परीक्षाएं - Rajasthan hindi news

डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी (Dr Bhimrao Ambedkar Law University) के संबद्ध लॉ कॉलेजों की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. 24 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होंगी जिसके लिए 50 से ज्यादा सेंटर बनाए जाएंगे.

Dr Bhimrao Ambedkar Law University
परीक्षा तिथि घोषित

By

Published : Jul 20, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 4:57 PM IST

जयपुर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी (Dr Bhimrao Ambedkar Law University) ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लॉ कॉलेजों में परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 अगस्त से होंगी. ये परीक्षाएं 50 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं में सभी पाठ्यक्रमों के लगभग 28 हज़ार छात्र शामिल होंगे. हालांकि कोविड प्रभाव के चलते और नियामक संस्थाओं की गाइडलाइन के मद्देनज़र परीक्षा अवधि और पैटर्न में भी बदलाव किया गया है.

डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी लॉ कालेजों में एलएलबी, बीए एलएलबी, एलएलएम दो वर्षीय पाठ्यक्रम और डिप्लोमा के लगभग 28 हज़ार छात्रों की परीक्षाओं की घोषणा की गई है. 24 अगस्त से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के अलग-अलग महाविद्यालयों में 50 से ज्यादा परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इन परीक्षाओं का विस्तृत टाइम टेबल भी जारी किया जा रहा है. दरअसल, ये परीक्षाएं जुलाई में ही आयोजित की जानी थीं, लेकिन छात्रों और कुछ महाविद्यालयों के आग्रह पर इन्हें अगस्त में आयोजित करने का फैसला लिया गया.

पढ़ें.REET Exam 2022 : हजारों अभ्यर्थियों को नहीं हुआ जिला आवंटन, 20 जुलाई तक का मिला आश्वासन...

विश्वविद्यालय की ओर से एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम के दूसरे और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन अगस्त के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. इसके परिणाम भी जल्द से जल्द जारी करने का प्रयास भी किया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने कहा कि किसी को भी भ्रम में रहने की आवश्यकता नहीं है. तथ्यात्मक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट या फिर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से ही सम्पर्क करना चाहिए.

Last Updated : Jul 20, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details