जयपुर. राजस्थान के सुजानगढ़ से कांग्रेस की नेत्री और प्रदेश गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल की बेटी डॉ. बनारसी मेघवाल का गुरुवार को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर सुजानगढ़ से जयपुर लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद उन्हें मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब है कि डॉ. बनारसी मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख रह चुकी हैं और राजस्थान सरकार के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की बेटी है. पिछले दिनों मास्टर मेघवाल को ब्रेन हेमरेज का अटैक होने पर वो गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और ऐसे में परिवार के लिए ये बेहद दुखद घटना है. बनारसी मेघवाल की मौत के बाद पूरे प्रदेश में शोक व्याप्त है.